बोल बम की गूंज के साथ निकली कावड़ यात्रा,श्रद्धालुओं ने किया अभिषेक

सूरत। गोडादरा स्थित अंबिका हाइट्स सोसायटी के शिव भक्तों द्वारा रविवार सुबह भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। “बोल बम” के जयकारों और डीजे की भक्ति धुनों के साथ, महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने उत्साहपूर्वक नृत्य करते हुए यह यात्रा सिद्ध कुटीर महादेव मंदिर से आरंभ की।
डोली के रूप में कावड़ उठाए भक्तों ने श्रद्धा और उल्लास के साथ पदयात्रा करते हुए सारोली स्थित विप्र भवन तक पहुंचे, जहां यात्रा के मध्य पड़ाव में नाश्ते और विश्राम की व्यवस्था की गई थी। यहां भक्तों ने अल्पाहार कर विश्राम किया और पुनः उत्साह के साथ यात्रा को आगे बढ़ाया।
समापन के रूप में अम्बिका हाइट्स सोसायटी स्थित अम्बिकेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचकर भक्तों ने भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। आयोजन में दोस्ताना ग्रुप की सक्रिय भागीदारी रही, जिन्होंने यात्रा की समस्त व्यवस्था सुचारू रूप से संभाली। यात्रा में क्षेत्रवासियों ने भी जगह-जगह स्वागत कर भक्तों का उत्साहवर्धन किया।