अठवा लाइंस जैन संघ में चातुर्मास प्रवेश का भव्य आयोजन
शोभायात्रा, प्रवचन व संगीत कार्यक्रमों के साथ साधु-संतों का हुआ स्वागत

सूरत, 2 जुलाई।
श्री अठवा लाइंस जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ द्वारा शेख श्री फूलचंद कल्याणचंद झवेरी पौषधशाला में चातुर्मास प्रवेश का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर गच्छाधिपति परम पूज्य आचार्य भगवंत श्री विजय अभयदेव सूरिश्वरजी म.सा., उनके शिष्यरत्न परम पूज्य आचार्य भगवंत श्री विजय मोक्षरत्न सूरिश्वरजी म.सा. तथा गणिश्री देवर्षि रत्न विजयजी म.सा. सहित ठाणा-८ के साधुजनों का चातुर्मास हेतु मंगल प्रवेश संपन्न हुआ।
आषाढ़ सुद ७, बुधवार सुबह 8:45 बजे दीपमंगल सोसायटी से शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। प्रेमपूर्वक पदयात्रा करते हुए 10:15 बजे लाल बंगला उपाश्रय में पूज्य साधु-संतों का मंगल प्रवेश कराया गया। इसके पश्चात प्रवचन व अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध संगीतकार अंकुरभाई शाह ने अपने मधुर स्वर से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। चातुर्मास प्रवेश के इस पावन अवसर पर संघ के अनेक पदाधिकारी, श्रद्धालुगण व समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।