अष्टापद तीर्थ यात्रा के लिए जैन समाज का जत्था आज होगा रवाना

सूरत। दिगंबर जैन समाज का एक बड़ा श्रद्धालु जत्था आज मंगलवार को पावन अष्टापद तीर्थ की यात्रा के लिए सूरत से रवाना होगा। समाज के अनूप जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसे सनातन धर्म में चार धाम की यात्रा को विशेष महत्व दिया जाता है, वैसे ही जैन धर्म में अष्टापद तीर्थ यात्रा का अत्यंत धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व है।
उन्होंने बताया कि इस तीर्थ यात्रा में करीब 250 श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं, जो देश के विभिन्न हिस्सों से एकत्रित होकर यात्रा में भाग लेंगे। मुख्य यात्रा दिल्ली से प्रारंभ होगी और समापन भी दिल्ली में ही होगा।
यात्रा के पूर्व दिगंबर जैन समाज सूरत द्वारा पर्वत पाटिया स्थित दिगंबर जैन आदिनाथ मंदिर में भगवान श्री आदिनाथ (अष्टापद बाबा) की विशेष पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठान भव्यता के साथ आयोजित किए गए। भगवान से निर्विघ्न, सुखद एवं मंगलमय यात्रा की कामना करते हुए श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक अनुष्ठान में भाग लिया।
सूरत से लगभग 50 श्रद्धालुओं का जत्था मंगलवार को ट्रेन द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगा, जहां से वे आगामी 16 जुलाई को अष्टापद तीर्थ यात्रा के लिए आगे बढ़ेंगे।