
सूरत। टेक्सटाइल मार्केट के गारमेंट व्यापारियों से करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के एक और आरोपी गौरव मकवाना को सारोली पुलिस ने अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है। गौरव मकवाना वेदिका क्रिएशन का मालिक है और उसके खिलाफ लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला इको सेल में दर्ज है।

इस प्रकरण में इससे पूर्व कपड़ा दलाल हितेश खलवानी (हीर टेक्सटाइल एजेंसी) और गिरीश देवजानी (कृष्णा टेक्सटाइल एजेंसी) को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। शुक्रवार को सारोली पुलिस की पीएसआई एस.बी. नुकुम और हेड कांस्टेबल भरत भाई भरवाड़ ने अहमदाबाद स्थित गौरव मकवाना के घर पर दबिश देकर उसे हिरासत में लिया।
टेक्सटाइल मार्केट से जुड़े करोड़ों की ठगी मामले में सारोली पुलिस की टीम ने पीएसआई एस.बी. नुकूम के नेतृत्व में अहमदाबाद में 12 घंटे की सघन कार्रवाई कर एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। इस दौरान दूसरे आरोपी ब्रजेश मकवाना को पकड़ने के लिए पीएसआई नुकूम ने पूरी मेहनत की और दिन-रात एक कर दिया।
पीएसआई एस.बी. नुकूम की इस सक्रिय और साहसिक कार्रवाई से ठगी के आरोपियों में दहशत का माहौल बन गया है। उनकी तत्परता और कर्तव्यनिष्ठा पुलिस विभाग के लिए प्रेरणादायक है।
दोनों दलालों की गिरफ्तारी में टेक्सटाइल युवा ब्रिगेड के संस्थापक राजू तातेड़ और अध्यक्ष ललित शर्मा की अहम भूमिका रही है। हितेश खलवानी को उसके निवास से वटवा पुलिस की मदद से गिरफ्तार करवाने में भी इनकी सक्रिय भागीदारी रही।
सारोली पुलिस की इस सराहनीय कार्रवाई की कपड़ा व्यापारियों ने प्रशंसा की है। टेक्सटाइल युवा ब्रिगेड के अध्यक्ष ललित शर्मा के निर्देशन में इस कार्रवाई को सफल बनाने में संस्थापक राजू तातेड़, पंकज पारीक और कुलदीप छाजेड़ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




