श्याम प्रचार मंडल द्वारा स्व. श्रीमती शारदा देवी की पुण्य स्मृति में 300 जरूरतमंदों को कराया गया भोजन
बजरंग जी एवं विक्रम जी अग्रवाल के सौजन्य से गिरजाशंकर महादेव मंदिर, पांडेसरा में आयोजित हुआ भंडारा

सूरत।श्याम प्रचार मंडल, सूरत द्वारा आज रविवार को स्वर्गीय श्रीमती शारदा देवी रतनलाल प्राणसूखका की पुण्य स्मृति में एक विशेष भंडारे का आयोजन किया गया। यह आयोजन उनके सुपुत्र श्री बजरंग जी अग्रवाल एवं श्री विक्रम जी अग्रवाल के सौजन्य से प्रातः 8 बजे गिरजाशंकर महादेव मंदिर, GIDC पांडेसरा परिसर में संपन्न हुआ।
इस भंडारे में करीब 300 गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को प्रेमपूर्वक भोजन कराया गया। आयोजन में श्याम प्रचार मंडल के पदाधिकारी एवं सदस्यगण विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विनोद पालव, सचिव राकेश बजावावाला, कोषाध्यक्ष विपिन अग्रवाल सहित मनोज झुंझुनूवाला, राजेश जैन, राकेश अग्रवाल, राकेश सेमफोनी, दिलीप जालान, एवं अजय डालमिया जैसे समाजसेवी सक्रिय रूप से आयोजन में सहभागी बने।
श्याम प्रचार मंडल द्वारा नियमित रूप से समाज सेवा के अंतर्गत हर अमावस्या, पूर्णिमा, जन्मदिन, सालगिरह या पुण्यतिथि जैसे अवसरों पर जरूरतमंदों के लिए भंडारे एवं सेवा कार्य आयोजित किए जाते हैं।