गुजरातसामाजिक/ धार्मिक
रथयात्रा में माहेश्वरी नवयुवक मंडल ने किया पुष्पवर्षा व सेवा कार्य
टेक्सटाइल मार्केट क्षेत्र में श्रद्धा और सेवा का संगम

सूरत। आषाढ़ी बीज के पावन अवसर पर भगवान श्री जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा सूरत में बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम से निकाली गई। इस शुभ अवसर पर रिंग रोड स्थित सूरत टेक्सटाइल मार्केट के पास माहेश्वरी नवयुवक मंडल द्वारा रथयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के स्वागत में विशेष सेवा कार्य किए गए।
मंडल की ओर से रथ पर सजी सुंदर झांकियों पर पुष्पवर्षा कर भगवान श्री जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा का अभिनंदन किया गया। साथ ही रथयात्रा में शामिल भक्तों को शीतल जल व फलों का शरबत वितरित कर सेवा भावना का परिचय दिया गया।
इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष भगवती प्रसाद गग्गड़, सचिव मालचंद चांडक, उपाध्यक्ष विष्णु राठी, कोषाध्यक्ष हरीप्रकाश पेडीवाल, पूर्व अध्यक्ष विजय धुत सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्य व सामाजिक बंधु उपस्थित रहे। मंडल की इस सेवाभावी पहल की सभी ने सराहना की।