अग्रवाल समाज ट्रस्ट अल्थान-वेसु द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

सूरत।अग्रवाल समाज ट्रस्ट अल्थान-वेसु द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन रविवार सायं 5:15 बजे खटोदरा पुलिस स्टेशन, जोगणिया माता मंदिर के समीप किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ खटोदरा पुलिस स्टेशन के पी.आई. श्री सी.के. निनामा एवं उनकी टीम के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा कर कमलों से किया गया।
इस अवसर पर अग्रवाल समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री भागचंद हुड़ीलवाला, पूर्व अध्यक्ष श्री विनोद चिड़ावावाला, श्री संपत पोद्दार, श्री श्रीराम चिरानिया, श्री राजकुमार गुप्ता, श्री महेंद्र अग्रवाल, श्री राजेश धानुका, श्री महेंद्र रेनवाल, श्री पुरुषोत्तम मालचंदका, श्री विकास मालचंदका, श्री आलोक अग्रवाल, श्री लक्ष्मीकांत नैनसुख, श्री विकास सैफरॉन, श्री विनोद जय सियाराम सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान समाज के प्रेरणास्रोत श्री सूर्यकांत अग्रवाल का विशेष सम्मान भी किया गया।