
सूरत। दक्षिण गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एसजीसीसीआई) तथा चैंबर के ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट सेंटर की संयुक्त पहल पर ‘महिला उद्यमिता प्रदर्शनी 2025’ का आयोजन 24 से 26 मई तक अडाजण स्थित श्री सुरति मोढ वणिक समाज वाड़ी में किया जाएगा। यह प्रदर्शनी महिला उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनने, अपने ब्रांड प्रस्तुत करने और व्यावसायिक नेटवर्किंग का प्रभावी मंच प्रदान करेगी। चैंबर अध्यक्ष विजय मेवावाला के अनुसार, यह प्रयास महिलाओं को नए बाजार अवसरों से जोड़कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त करेगा। प्रदर्शनी का उद्घाटन 24 मई को दोपहर 2 बजे किया जाएगा, जिसमें सूरत नगर निगम की सहायक नगर आयुक्त श्रीमती गायत्रीबेन जरीवाला मुख्य अतिथि होंगी। तीन दिवसीय प्रदर्शनी में 54 महिला उद्यमी स्वास्थ्य, रेडीमेड वस्त्र, फैशन उपकरण, त्वचा देखभाल, घरेलू वस्तुएं, साड़ियां, आभूषण, सजावटी उत्पाद और खाद्य-पेय सामग्री सहित विभिन्न क्षेत्रों से अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी। प्रदर्शनी में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा, जिससे सूरतवासियों को घरेलू और हस्तनिर्मित उत्पादों से सीधे जुड़ने का अवसर मिलेगा। एसजीसीसीआई ने नागरिकों से अपील की है कि वे प्रदर्शनी में उपस्थित रहकर महिला उद्यमियों के प्रयासों को प्रोत्साहन दें और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहभागी बनें।