गुजरातटॉप न्यूज़सामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
श्री रामचरित मानस नवाह्न परायण पाठ में उमड़े भक्त

सूरत। श्री मानस मंडल के तत्वाधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रविवार से वीआईपी रोड़ स्थित श्याम मंदिर वेसु में में श्री रामचरित मानस नवाह्न परायण पाठ शुरू हुआ। श्री राम चरित मानस पाठ की चौपाई समूचे नगर में गुंजायमान हो गई। प्रभु श्री राम दरबार का भव्य श्रृंगार और आरती-पूजन के साथ का शुभारंभ हुआ। वहीं आयोजक रामकुमार भैरूदान मुंधड़ा परिवार,777 ने पूजन अर्चन कार्य को मूर्त रूप प्रदान किया। मंगल भवन अमंगल हारी, द्रबहु सो दसरथ अजिर बिहारी।’ श्री राम चरित मानस की पवित्र पंक्तियों के साथ पाठ का प्रथम सोपान मंगलाचरण से प्रारंभ हुआ। 7 अप्रेल 2025 तक श्री रामचरित मानस नवाह्नपारायण पाठ प्रात: साढ़े छह बजे से साढ़े दस बजे तक होगा