गुजराततमिलनाडुसामाजिक/ धार्मिक

रणजीत बोथरा सरदारशहर परिषद-बैंगलोर के नये अध्यक्ष मनोनीत

EOGM में निर्विरोध चयन, नई कार्यकारिणी का गठन

बैंगलोर। रविवार, दिनांक 13 अप्रैल 2025 को राजराजेश्वरीनगर स्थित होटल देसी मसाला में सरदारशहर परिषद-बैंगलोर की असाधारण आम सभा (EOGM) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बिमल श्यामसुखा एवं रविप्रकाश नाहटा द्वारा मंगलाचरण से हुई।

इस अवसर पर केयर टेकिंग समिति के सदस्य पवन बुच्चा, उमेद बुच्चा, बिमल श्यामसुखा, आलोक सेठिया तथा चुनाव अधिकारी ऋषभ बरड़िया की उपस्थिति में रणजीत बोथरा को सर्वसम्मति से परिषद का नया अध्यक्ष (कार्यकाल 2025-2027) मनोनीत किया गया।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष रणजीत बोथरा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने के पश्चात कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए विनोद बोथरा एवं सुनीत डागा को उपाध्यक्ष, राजेश सेठिया को सचिव, रवि नौलखा को कोषाध्यक्ष, अमित नौलखा एवं राजेंद्र नाहटा को सह-सचिव, अशोक पींचा को ऑडिटर, कनक सेठिया को संगठन सचिव तथा प्रसन्न दुगड़ सहित अन्य सदस्यों व समन्वयकों को विभिन्न दायित्व सौंपे।

निवर्तमान अध्यक्ष पवन बुच्चा ने परिषद की गतिविधियों एवं अब तक के आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया, जिसे ध्वनिमत से पारित किया गया। सभा में सभी सदस्यों ने उनके सफल कार्यकाल के लिए करतल ध्वनि से आभार जताया।

इस सभा में जयसिंह डागा, सुनील दुगड़, रविप्रकाश नाहटा, राकेश श्यामसुखा, दीपचंद दुगड़, उम्मेद पूरबा सहित समाज के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे एवं परिषद की प्रगति हेतु सुझाव प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम का संचालन आलोक सेठिया ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button