JBR सेवा समिति सूरत के द्वारा जल मंदिर (प्याऊ) का लोकार्पण समारोह सम्पन्न
राजस्थानी परंपराओं से हुआ मेहमानों का स्वागत, सामाजिक संस्थाओं की रही भागीदारी

सूरत। JBR सेवा समिति, सूरत द्वारा रविवार 6 अप्रैल को पर्वत पाटिया स्थित लैंडमार्क एम्पायर मार्केट में JBR जल मंदिर (प्याऊ) का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। अलखधाम गादीपति योगेश्वर बापू के सान्निध्य में सम्पन्न इस कार्यक्रम में माधवजी भाई पटेल (लैंडमार्क कॉर्पोरेशन) तथा अध्यक्ष पवन जी डिंगावाला ने कर कमलों से जल मंदिर का उद्घाटन किया।
समारोह में शहर की कई प्रमुख सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने सहभागिता निभाई। JBR सेवा समिति द्वारा यह चौथी प्याऊ जनता की सेवा हेतु प्रारंभ की गई है। समिति के विजयकुमार चांडक ने जानकारी दी कि इस वर्ष संस्था द्वारा दो और नवीन प्याऊ लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे भीषण गर्मी में आमजन को शीतल जल की सुविधा मिल सके।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9:15 बजे बाबा की ज्योति व आरती से हुई, जिसके बाद 9:30 बजे जल मंदिर का उद्घाटन सम्पन्न हुआ। बाद में सभी श्रद्धालुओं और अतिथियों के लिए महाप्रसादी का आयोजन किया गया, जो सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चला।
विशेष रूप से पधारे सभी मेहमानों का पारंपरिक राजस्थानी साफा, मोमेंटो और दुपट्टा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। आयोजन में भावभरा वातावरण और सामाजिक समर्पण की भावना देखने को मिली।
कार्यक्रम के अंत में समिति के सभी सदस्यों ने उपस्थित जनसमुदाय का आभार जताया और भविष्य में समाजसेवा के अन्य प्रकल्पों के लिए जनसहयोग की अपील की।