जाग उठा हिंदुस्तान कार्यक्रम में काजल हिंदुस्तानी ने हिंदुओं को एकजुट होने का दिया संदेश
जाग उठा हिंदुस्तान कार्यक्रम में काजल हिंदुस्तानी ने हिंदुओं को एकजुट होने का दिया संदेश

जसूरत।गुजरात प्रांत मारवाड़ी युवा मंच द्वारा “जाग उठा हिंदुस्तान” विषय पर एक विशेष व्याख्यान एवं प्रांतीय शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन 10 अप्रैल को प्रातः 9 बजे अग्र एग्जॉटिका स्थित क्रिस्टल हॉल में किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हिंदुओं को संगठित कर समाज को मजबूत बनाना था।
इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में काजल हिंदुस्तानी ने अपने ओजस्वी वक्तव्य में हिंदुओं को संगठित रहने और सामाजिक जागरूकता बढ़ाने की अपील की। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए एकजुटता अत्यंत आवश्यक है।
गुजरात प्रांत मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष अजय अग्रवाल, प्रांतीय सचिव प्रियंका जैन, प्रांतीय कोषाध्यक्ष अभिषेक खेतान सहित पूरी टीम ने औपचारिक रूप से शपथ ली। साथ ही मारवाड़ी युवा मंच सूरत की टीम में गणेश अग्रवाल (अध्यक्ष), अमित केडिया (सचिव) और प्रभात जालान (कोषाध्यक्ष) ने भी शपथ व अपने दायित्वों का संकल्प लिया।
इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच मुस्कान शाखा का भी गठन हुआ जिसमें निधि बजाज अध्यक्ष नियुक्त की गईं और उनकी पूरी टीम ने शपथ ली।
कार्यक्रम का उद्घाटन सूरत के महापौर श्री दक्षेशभाई मावाणी द्वारा किया गया। समारोह की अध्यक्षता अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश एम.जैन ने की। मुख्य अतिथि समाजसेवी हार्दिक संजय सरावगी तथा विशिष्ट अतिथि भाजपा महामंत्री श्री किशोर बिंदल, फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हकीम, गुजरात मारवाड़ी युवा मंच के संस्थापक नंदलाल गोयल, राजेश अग्रवाल, सुनील साबू रहे।
इस आयोजन के टाइटल स्पॉन्सर लक्ष्मीपति ग्रुप थे, पॉवर बाय चंदनवन रिसॉर्ट तथा को-स्पॉन्सर के रूप में ओंकार, श्याम सूट्स, शिवांश साड़ी और हैजिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में मुख्य संयोजक राहुल बजाज एवं सुशांत बजाज की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इनके साथ प्रकाश बिंदल, विनय केजरीवाल, राकेश किल्ला, राजेश डालमिया, अच्छत खेतान, प्रकाश सुल्तानिया, रंजीत चौधरी, प्रेरणा भाववाला, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि अग्रवाल, स्वाति चौधरी, विवेक लुहारुका, मयंक जिंदल समेत अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।कार्यक्रम में संगठन की भावी योजनाओं एवं सामाजिक उत्तरदायित्व पर भी चर्चा हुई, जो भविष्य में समाज हित में क्रियान्वित की जाएंगी।