businesshttps://vidrohiawaz.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifगुजरातटॉप न्यूज़लोकल न्यूज़सूरत सिटी

अजमेरा फैशन ने लॉन्च किया प्रीमियम किड्सवियर फ्रैंचाइज़ी ब्रांड “लिटिल विंग्स”

अजमेरा फैशन ने लॉन्च किया प्रीमियम किड्सवियर फ्रैंचाइज़ी ब्रांड "लिटिल विंग्स"

सूरत। भारत की प्रमुख टेक्सटाइल और एथनिक वियर कंपनी अजमेरा फैशन ने अपने नए प्रीमियम किड्सवियर फ्रैंचाइज़ी ब्रांड लिटिल विंग्स की शानदार लॉन्चिंग 7 अप्रैल को सूरत के सुराना 101 में की। इस अवसर पर अजमेरा ग्रुप की सीनियर लीडरशिप और कई खास मेहमान मौजूद रहे। 120 से ज़्यादा आउटलेट्स के साथ पहले ही भारतभर में सफल हो चुके ब्रांड अजमेरा ट्रेंड्स की सफलता के अब कंपनी बच्चों के फैशन सेगमेंट में कदम रख रही है।

इस नए ब्रांड की शुरुआत अजमेरा फैशन के फाउंडर एंड सीईओ अजय अजमेरा की दूरदर्शिता का नतीजा है।उन्होंने यह अहम बात पहचानी कि भारत के टियर-2 और टियर-3 शहरों में जहाँ साड़ी, लहंगा और मेंस वियर के कई ब्रांड्स हैं,वहीं किड्सवियर सेगमेंट में ब्रांडेड और ऑर्गनाइज़्ड विकल्पों की बहुत कमी है। लिटिल विंग्स इसी कमी को पूरा करने के उद्देश्य से लाया गया है। लिटिल विंग्स में 0 से 15 साल तक के बच्चों के लिए फ्रॉक, डेनिम,एथनिक वियर,टी-शर्ट, शॉर्ट्स, कैज़ुअल और पार्टीवियर जैसे सभी कपड़े मिलेंगे।ब्रांड की खासियत है सुपर सॉफ्ट फैब्रिक,क्यूट डिज़ाइन्स और अफोर्डेबल प्राइसिंग लॉन्च इवेंट में अजय अजमेरा ने कहा कि “हमारा मिशन है कि हम छोटे शहरों में रहने वाले परिवारों तक अच्छा,कंफर्टेबल और वैल्यू-फॉर-मनी किड्सवियर पहुँचाएं।हम इस ब्रांड की शुरुआत उत्तर प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों से कर रहे हैं,जहाँ लोगों की अपेक्षाएँ बड़ी हैं लेकिन विकल्प सीमित हैं।” लिटिल विंग्स एक फ्रैंचाइज़ी-ओन्ड मॉडल पर काम करेगा और फिलहाल फ्रैंचाइज़ी के लिए आवेदन खुल चुके हैं। ब्रांड का शुरुआती फोकस छोटे शहरों और कस्बों में विस्तार करना है,जहाँ किड्सवियर की डिमांड लगातार बढ़ रही है। लॉन्च कार्यक्रम में अजमेरा फैशन के सी.एफ.ओ.विजय अजमेरा,एम.डी मोहित अजमेरा,वी.पी तरुण शर्मा , फ्रैंचाइज़ी हेड सिद्धार्थ, फ्रैंचाइज़ी मैनेजर राहुल , मार्केटिंग मैनेजर शांतनु आष्टिकर और अन्य प्रमुख टीम मेंबर्स मौजूद थे।यह लॉन्च न सिर्फ अजमेरा फैशन के लिए एक नया अध्याय है, बल्कि भारत के उद्यमियों के लिए भी एक शानदार अवसर लेकर आया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button