
पसूरत। सदर्न गुजरात चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (चेम्बर) द्वारा 18 से 20 जुलाई 2025 तक सरसाणा स्थित सूरत इंटरनेशनल एग्जिबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (एसआईईसीसी) में ‘विवनीट एक्जीबिशन-2025’ का आयोजन किया जाएगा।
चेम्बर अध्यक्ष श्री निखिल मद्रासी ने बताया कि यह एग्जीबिशन विशेष रूप से वीविंग, निटिंग, टेक्निकल टेक्सटाइल्स और फैब्रिक मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े उद्योगों के लिए बी2बी प्लेटफॉर्म प्रदान करेगा। देश की प्रमुख टेक्सटाइल मंडियों जैसे इंदौर, जयपुर, पुणे, वाराणसी, बेंगलुरु, चेन्नई, मुंबई, दिल्ली सहित विभिन्न शहरों से फैब्रिक के जेन्युइन खरीदार इसमें भाग लेंगे।
इस बार चौथे संस्करण में अस्पताल के परदे, शावर कर्टन, बेडशीट, ड्युवेट, होम डेकोर, माइक्रोफाइबर और डिजिटल प्रिंटेड फैब्रिक सहित कई नए प्रोडक्ट्स का प्रदर्शन होगा। कुल 115 एक्जीबिटर्स, जिनमें सूरत, नवसारी, मुंबई और तमिलनाडु के उद्यमी शामिल होंगे।
पूर्व अध्यक्ष विजय मेवावाला ने बताया उद्घाटन 18 जुलाई को इंडस्ट्री कमिश्नर श्री स्वरूप पी. के हाथों होगा। उपाध्यक्ष अशोक जिरावाला ने कहा कि पिछले वर्ष 400 करोड़ रुपये का व्यापार हुआ था और इस वर्ष 500 करोड़ रुपये से अधिक की उम्मीद है।
चेम्बर के अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि एमएसएमई उद्यमियों को सरकार की सब्सिडी का लाभ मिलेगा। यह प्रदर्शनी देशभर के टेक्सटाइल प्रोसेसर्स, फैशन डिजाइनर्स, ब्रांड्स, रिटेलर्स और बिजनेस लीडर्स के लिए नेटवर्किंग और नए अवसरों का महत्वपूर्ण मंच बनेगी।




