श्री हनुमान जन्मोत्सव पर तीन दिवसीय आयोजन

सूरत।अध्यात्म चेतना चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 19 वें वार्षिकोत्सव एवं श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
ट्रस्ट के अध्यक्ष अरुण तोला ने बताया कि आयोजन में छ: अप्रैल, रविवार को सिटी लाइट स्थित अग्रसेन पैलेस के पंचवटी हॉल में विशाल भजन संध्या एवं मंगल कवच पाठ का आयोजन किया जाएगा। मंगल कवच का पाठ ट्रस्ट के महासचिव अजय अग्रवाल करेंगे एवं भजन संध्या में राकेश बावलिया एवं संजय अग्रवाल भजनों की प्रस्तुति देंगे। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में संजय सरावगी (लक्ष्मीपति ग्रुप), मुख्य यजमान के रूप में रामनिवास अग्रवाल एवं श्री हनुमान जन्मोत्सव के यजमान के रूप में रामरतन भूतड़ा उपस्थित रहेंगे।
ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा रुंगटा शॉपिंग सेंटर वेसु में संचालित सेवार्थ डिस्पेंसरी एवं फिजियो सेंटर के सहायतार्थ यह कार्यक्रम हर वर्ष किया जाता है।
ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष श्याम सिहोटीया ने बताया कि आयोजन में दस अप्रैल को वृद्ध आश्रम में मानव सेवा के तहत बुजुर्गों को खाना खिलाया जाएगा एवं उनके साथ अनेक गेम खेले जाएँगे। इस आयोजन में संजय क्याल यजमान के रूप में उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक किशन अग्रवाल एवं संजय क्याल ने बताया कि आयोजन में बारह अप्रैल को भव्य विशाल निशान यात्रा का आयोजन अलथान स्थित आशीर्वाद एंक्लेव से किया जाएगा। यात्रा में यजमान प्रकाश तोदी उपस्थित रहेंगे। यात्रा वीआईपी रोड़ स्थित श्री श्याम मंदिर पहुंचेगी, जहाँ सभी भक्त सालासर बालाजी को निशान अर्पण करेंगे।