सीकर नागरिक परिषद द्वारा होली स्नेह मिलन का भव्य आयोजन

सूरत। सीकर नागरिक परिषद द्वारा आयोजित होली स्नेह मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। परिषद के संयोजक दिनेश शर्मा, श्याम सिहोटिया और राजेश बिदावतका ने बताया कि इस समारोह में विशेष अतिथियों सहित सूरत में बसे प्रवासियों का सम्मान किया गया। समारोह में सीकर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़, उद्योगपति दिनेश बियाणी, गोपाल सोमानी, गिरधारी पंसारी और राजू खंडेलवाल को स्मृति चिह्न और दुपट्टा भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही, सीकर जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के सामाजिक संगठनों के अग्रणियों को भी सम्मानित किया गया।
स्नेह मिलन में मरूघर मोरनी और मस्ताना ग्रुप के कलाकारों ने राजस्थानी लोकगीतों और नृत्यों की शानदार प्रस्तुति देकर आयोजन में चार चांद लगा दिए। समारोह में जल संरक्षण पर चर्चा करते हुए श्याम सुंदर फागलवा ने विस्तृत जानकारी दी। सीकर प्रवासियों ने अपने शहर और आसपास के गांवों में लगभग 100 बोरिंग करने हेतु सहयोग प्रदान करने की घोषणा की। इस अवसर पर सीकर जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़ से क्षेत्रवार मार्गदर्शन और सहयोग की अपील भी की गई।
अतिथियों ने अपने उद्बोधन में भाईचारे और सांस्कृतिक विरासत को जीवंत बनाए रखने की अपील की तथा सभी का आभार व्यक्त किया। परिषद अध्यक्ष राम बिदावतका ने सभी का अभिवादन किया। मंत्री गोकुल बजाज ने भामाशाहों का धन्यवाद दिया। कोषाध्यक्ष रमेश चोकडिका ने प्रवासी बंधुओं और अतिथियों का आभार प्रकट किया।अंत में, सभी परिवारों ने फूलों के साथ होलिका उत्सव धूमधाम से मनाकर भाईचारे का संदेश दिया।