गुजरात महासंगम में घूमर के लिए 25 मार्च से शुरू होगी प्रैक्टिस

सूरत। राजस्थान युवा संघ (गुजराती मारवाड़ी समाज) के अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत ने बताया कि संस्था द्वारा राजस्थान स्थापना दिवस पर आयोजित गुजरात महासंगम में घूमर नृत्य के लिए 25 मार्च से ऑफलाइन कक्षाएं शुरू की जाएंगी।
घूमर के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक जारी होने के बाद समाज में उत्साह का माहौल है। इसी को ध्यान में रखते हुए कल माहेश्वरी समाज में गुजराती मारवाड़ी समाज के सभी संगठनों, मंडल अध्यक्षों और अग्रणियों की बैठक आयोजित की जाएगी।
इससे पहले विभिन्न समाजों में बैठकों का आयोजन किया गया। शक्ति सिंह, धीरज सिंह और हरी सिंह ने अर्चना, विवेकानंद व भूप सिंह बेनीवाल ने स्वस्तिक, विजय चौमाल ने वाटिका, गिरधारी राजपुरोहित व मनीष पारीक ने मणि भद्रा और साईं रो हाउस में बैठक की। आज संगीता बेन गौड़ के नेतृत्व में गॉड ब्राह्मण समाज की महिलाओं तथा माहेश्वरी समाज में महेश पुंगलिया और रमेश राठी के नेतृत्व में बैठक संपन्न हुई।
इसी क्रम में अंतरौली में अशोक सारस्वत, सरवन सोनी, लक्ष्मण सिंह सिराणा,महेंद्र पटेल एवं रूपसिंह राठौड़ के नेतृत्व में भी बैठक आयोजित की गई।