गुजरातटॉप न्यूज़लोकल न्यूज़सामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
गोडादरा गणगौर संघ द्वारा गणगौर की भव्य रैली

सूरत।गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोडादरा गणगौर संघ द्वारा आने वाली 31 मार्च सोमवार शाम 4 बजे से बाजा,रथ , बेलगाड़ी,और ईशर,गणगौर की दिव्य झाखी के साथ रेली निकलेगी।
रैली मधुसूधन सोसायटी से शुरू होगी और खोडियार सर्किल,शनि मंदिर,राजपैलेस, विनायका,कृष्णा स्टेलर से होते हुए बाबोसा मंदिर में यात्रा की समाप्ति होगी।
संघ के मनीष दयालपुरा ने बताया कि इस यात्रा में गोडादरा की हजारों की संख्या में महिला शक्ति और पुरुषों के शामिल होने की संभावना है।