भजन संध्या में गूंजे भक्तिमय स्वर, हनुमानगढ़ी के महंत और डीसीपी रहे उपस्थित

सूरत। दिनांक 28 मार्च को आयोजित भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक अनिल सैन (नागौर), श्रवण धामू और सीताराम वैष्णव ने शानदार भजनों की प्रस्तुतियां दीं। विश्वकर्मा स्वामी नारायण अन्तर्यामी और राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी जैसे भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे और तालियों की गूंज से माहौल भक्तिमय हो गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में हनुमानगढ़ी अयोध्या के महंत श्री राजूदास जी तथा विशेष अतिथि के रूप में डीसीपी विजय सिंह गुर्जर उपस्थित रहे। महंत राजूदास जी ने सनातन धर्म, भारतीय संस्कृति और सभ्यता पर प्रकाश डाला, वहीं डीसीपी विजय सिंह जी ने समाज और राष्ट्र के प्रति नागरिकों की जिम्मेदारी पर विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर श्याम सुथार को भारतीय जल सेना में चयनित होने पर “सुथार करमवीर पुरस्कार” से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष मोहनराम सुथार, छोटूराम सुथार, प्रिंस विश्वकर्मा, रामदेव करेल, सुरेश सुथार, मुन्नाराम, हिमेश आसदेव, करण, मानक सुथार सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।