गुजरातटॉप न्यूज़लोकल न्यूज़सामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
भंवर माने पूजन दो गणगौर

सूरत।शहर के गोड़ादरा विस्तार के ऑफ़िरा प्रेस्टीज सोसायटी की महिला मंडल द्वारा गणगौर उत्सव धूम धाम से मनाया जा रहा है। मंडल की सदस्या चंचल टावरी ने बताया कि पिछले 10 दिनों से गणगौर पूजन का आयोजन किया जा रहा है, जिस में सोनू टावरी वंदना अग्रवाल, उमा टावरी, निशा डागा कोमल जांगिड़, अंकिता अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, सरोज झवर, लक्ष्मी अनन्या, संगीता, माया करनानी, ज्योति अग्रवाल,रश्मि सुमन, सुषमा, ऊषा डागा समेत अनेक महिलाओं ओर बच्चियों रोज अलग अलग वेश भूषा में हाइटी ठंडाई और भोजन व्यवस्था के साथ पूजा अर्चना करती हैं। मंडल की सदस्या सोनू टावरी ने बताया कि हम राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों से आते है, अपनी संस्कृति से जुड़े रहने औऱ आने वाली पीढ़ी को संस्कृति की जानकारी हेतु गणगौर नवरात्रि सावन गोठ जैसे विभिन्न पारिवारिक आयोजन करते रहते है।