अजय अग्रवाल बने गुजरात प्रांत मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष

सूरत।गुजरात प्रांत मारवाड़ी युवा मंच द्वारा गुजरात मुंद्रा गांधीधाम में आयोजित प्रांतीय सम्मेलन में सूरत से अजय अग्रवाल (JBM) को निर्विरोध प्रांतीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया। चुनाव अधिकारी नंदलाल गोयल ने नाम की घोषणा की व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्रजी ने अपने कर कमलों द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बेज पहनाकर शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष नंदलाल गोयल,वर्तमान गुजरात प्रांत अध्यक्ष मीनू गोयल,सूरत शाखा पूर्व अध्यक्ष रणजीत चौधरी,प्रकाश सुलतानिया,राहुल बजाज,सूरत अध्यक्ष प्रकाश बिंदल,कोषाध्यक्ष अमित केडिया,उपाध्यक्ष पंकज जालान,प्रभात जालान,सुशांत बजाज,आशीष अग्रवाल एवं राकेश किल्ला उपस्थित थे । गुजरात की अन्य शाखों में मुद्रा शाखा भुज शाखा,गांधीधाम शाखा,गांधीधाम जागृति और गांधीधाम उदय के सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुद्रा जागृति शाखा का नया गठन किया गया।