अग्रवाल प्रगति ट्रस्ट महिला इकाई ने धूमधाम से मनाया गणगौर उत्सव

सूरत। अग्रवाल प्रगति ट्रस्ट की महिला इकाई द्वारा 26 मार्च 2025 को अग्र एग्जॉटिक इम्परियल हॉल में भव्य गणगौर उत्सव आयोजित किया गया। इस आयोजन में समाज की 500 से अधिक महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा और सोलह श्रृंगार के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम में इसर-गौरा प्रतियोगिता, डांस कॉम्पिटिशन, ढोल-नगाड़ों संग बिंदोला यात्रा और पारंपरिक गीत-संगीत की धूम रही। इसके अलावा, रोचक गेम्स, आकर्षक पुरस्कार और राजस्थानी व्यंजनों ने मेले की रौनक बढ़ाई।
इस अवसर पर अध्यक्ष सुधा चौधरी, मीनू पंसारी, मीनाक्षी मोदी, मनीषा कनोडिया, नीलम केजरीवाल, रीतु अग्रवाल, रीना सुल्तानिया, संध्या गोयल सहित महिला इकाई की सदस्य एवं ट्रस्ट अध्यक्ष नटवरलाल टाटनवाला, बृजमोहन अग्रवाल, सुरेंद्र अग्रवाल, वसंत अग्रवाल, नंदकिशोर तोला, अशोक सिंघल, श्याम सुंदर सिहोटिया, नितेश अग्रवाल, सीए महेश मित्तल, सुभाष मित्तल एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
महिलाओं ने इस आयोजन को संस्कृति और परंपराओं से जोड़ने वाला यादगार उत्सव बताया और इसे हर वर्ष इसी उत्साह के साथ मनाने की बात कही।