1 अप्रैल से सूरत के प्लेटफॉर्म 2 और 3 पर रुकेंगी ट्रेनें, पश्चिम रेलवे का बड़ा ऐलान
अब सभी ट्रेन सूरत रेलवे स्टेशन पर रुकेगी

सूरत। गुजरात के सूरत रेलवे स्टेशन पर अब तमाम ट्रेनें फिर से रुकेंगी। सूरत स्टेशन के रीडेवलमेंट काम को चलते दो प्लेटफॉर्म पर रुकने वाली ट्रेनों को उधना में ठहराव दिया गया था। वेस्टर्न रेलवे ने अब ताजा अपडेट में कहा है कि 1 अप्रैल से ट्रेनें फिर से रुकेंगी।
पश्चिम रेलवे के मुंबई डिवीजन में आने वाले सूरत रेलवे स्टेशन पर 1 अप्रैल से ट्रेनों के स्टाॅपेज (ठहराव) को बहाल किया जाएगा। पश्चिम रेलवे ने सूरत रेलवे स्टेशन के रिडेवलपमेंट वर्क के चलते प्लेटफॉर्म संख्या 2 और 3 को बंद कर दिया था। रेलवे के द्वारा तमाम ट्रेनों को उधना स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया था। रेलवे के इस फैसले से लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी। पश्चिम रेलवे ने बताया है कि सूरत स्टेशन के रीडेवलमेंट के लिए प्लेटफॉर्म संख्या 2 और 3 पर चल रहा एयर कॉनकोर्स का काम पूरा हो गया है।
पश्चिम रेलवे के अनुसार अस्थायी रूप से वैकल्पिक स्टेशनों पर स्थानांतरित की गई अधिकांश ट्रेनों का 1 अप्रैल, 2025 से सूरत स्टेशन से परिचालन फिर से शुरू होगा। रेलव मंत्रालय सूरत स्टेशन का पूर्ण रूप से कायाकल्प कर रहा है। डायमंड सिटी की जरूरतों को ध्यान में रखकर स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाया जा रहा है। रेलवे के अनुसार सूरत स्टेशन पुनर्विकास के तहत प्लेटफॉर्म संख्या 2 और 3 (फेज-II) पर कॉनकोर्स का काम पूरा हो चुका है।