“कौशल कार्निवल 2025” का हुआ आयोजन

सूरत,महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल स्कूल, सूरत में विद्यार्थियों की आंतरिक क्षमताओं को मंच प्रदान करने तथा लर्निंग बाई डूइंग की संकल्पना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एजुकेशन फेयर “कौशल कार्निवल 2025 का भव्य आयोजन शनिवार को स्कूल परिसर में किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सूरत जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. भागीरथ सिंह परमार ने दीप प्रज्वलित कर किया।
आयोजन के अंतर्गत सभी विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों से संबंधित प्रोजेक्ट्स तैयार किये थे जिसमे रोबोटिक्स मॉडल्स, विषय-आधारित शैक्षणिक प्रोजेक्ट्स, क्रिएटिव एंड इनोवेटिव वर्क आदि सहित कुल 285 प्रोजेक्ट्स प्रदर्शित किए गए।
इस मौक़े पर अग्रवाल एजुकेशन फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक टिबड़ेवाल सहित अनेकों ट्रस्टी उपस्थित रहें। अध्यक्ष अशोक टिबड़ेवल ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों का समग्र शैक्षणिक, बौद्धिक एवं रचनात्मक विकास हो रहा है और उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक सशक्त मंच प्राप्त हुआ है




