
सूरत। कतारगाम स्थित पुरानी जीआईडीसी के कृष्णा टेक्सटाइल फर्म के व्यापारी से अमृतसर की एस.एस. एंटरप्राइज फर्म के व्यापारी ने करीब 9.17 लाख रुपए का ग्रे कपड़े का माल मंगवाया और नियत समय पर भुगतान न करते हुए आखिरकार “मेरे पास पैसे नहीं हैं” कहकर हाथ खड़े कर दिए। व्यापारी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
कतारगाम पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अडाजन पाटिया रांदेर रोड पर स्थित समर्पण सोसायटी में रहने वाले राजेशकुमार विट्ठलदास शाक वाला, कतरगाम पुरानी जीआईडीसी स्थित अक्षय इंडस्ट्रियल एस्टेट, दूधवाड़ा कंपाउंड में कृष्णा टेक्सटाइल नाम से लूम्स का संचालन कर ग्रे कपड़े का व्यवसाय करते हैं।
दलाल अनिल कपूर और अभिषेक कपूर के जरिए उनका संपर्क अमृतसर के कैलाशपति मार्केट स्थित एस.एस. एंटरप्राइज फर्म के व्यापारी संजीव दुआ (निवासी– कोठी नंबर 602, गली नंबर 05, अपना स्टोर के सामने, ग्रीनफील्ड, अमृतसर) से हुआ। संजीव दुआ ने 27 नवंबर 2024 से 5 दिसंबर 2024 के बीच 70 दिनों की उधारी पर 9,17,742 रुपए का ग्रे कपड़े का माल मंगवाया था।
नियत समय पर रकम न चुकाने के बाद लगातार टालमटोल करते रहे और अंत में साफ कह दिया कि “मेरे पास पैसे नहीं हैं।” इस पर व्यापारी राजेशकुमार ने कतरगाम पुलिस थाने में आरोपी संजीव दुआ के खिलाफ बी.एन.एस. की धारा 316(2) के तहत शिकायत दर्ज कराई। मामले की जांच पोंसई एन.एस. साकरिया कर रहे हैं।




