एकल श्रीहरि द्वारा छह धर्म रथों का हुआ भव्य लोकार्पण

सूरत,शिक्षा, संस्कार और संस्कृति के माध्यम से देश के अति पिछड़े एवं वनवासी क्षेत्रों के सामाजिक, आर्थिक उत्थान हेतु समर्पित एकल श्रीहरि वनवासी विकास ट्रस्ट सूरत चैप्टर द्वारा छह धर्म रथों का एक साथ भव्य लोकार्पण रविवार को सिटी लाइट स्थित महाराजा अग्रसेन पैलेस के श्याम कुंज हॉल में किया गया।
एकल श्रीहरि के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए महेश मित्तल ने बताया कि आयोजन की शुरुआत दीप प्रज्वल्लन के साथ की गई। इसके पश्चात पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से एकल श्रीहरि के कार्यों का परिचय दिया गया। आयोजन में मंजू मित्तल ने श्रीहरि मंदिर रथ की कार्यप्रणाली और उद्देश्य पर प्रकाश डाला। मंच का संचालक अंकुर बीजाका ने किया। इसके पश्चात दानदाता परिवार के बालकिशन पोद्दार, राजेश पोद्दार, संजय पोद्दार एवं उनके परिवार द्वारा रथ का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर राजेश पोद्दार ने कहा की यह समाज के प्रति हमारा एक छोटा सा उत्तरदायित्व है। एकल श्रीहरि के माध्यम से छह धर्म रथ समर्पित कर हम स्वयं को धन्य मानते हैं। हमारे पूज्य पिताजी श्री बालकिशन पोद्दार प्रारंभ से ही एकल अभियान से जुड़े हुए हैं और शिक्षा-संस्कार के माध्यम से वनवासी समाज के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव समर्पित रहे हैं।
वर्तमान में देशभर में 109 श्रीहरि मंदिर रथ संचालित हो रहे हैं, जो देश के वनवासी क्षेत्रों में धर्म एवं संस्कृति का प्रचार के साथ बच्चों एवं युवाओं को संस्कार दे रहे है।
सूरत के सांसद मुकेश दलाल एवं विधायक संदीप देसाई ने हरी झंडी दिखाकर इन धर्म रथों को राष्ट्र सेवा के लिए रवाना किया। इस मौके पर प्रमोद चौधरी, कैलाश हाकिम, एकल श्रीहरि के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश मित्तल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंघानिया, रतनलाल दारुका, सूरत चैप्टर अध्यक्ष रमेश अग्रवाल (विनायक), वनबंधु परिषद एवं ग्रामोत्थान आयामों के पदाधिकारी सहित अनेकों लोग उपस्थित रहें।




