शहीद भगत सिंह युवा ब्रिगेड के रक्तदान शिविर में 411 यूनिट रक्त संग्रहित

सूरत। शहीद भगत सिंह युवा ब्रिगेड, कड़ोदरा द्वारा आयोजित छठे रक्तदान शिविर में 411 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर सिविल हॉस्पिटल से 40 यूनिट, किरण ब्लड बैंक से 101 यूनिट, सरदार से 80 यूनिट, सेमिमेर से 70 यूनिट तथा यूनिटी ब्लड बैंक से 120 यूनिट रक्त एकत्र हुआ।
शिविर का शुभारंभ स्वामीनारायण समुदाय के अक्षय शास्त्रीजी ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम में कड़ोदरा नगरपालिका चेयरमैन नारायणी शर्मा, अंकुर देसाई, राजस्थान युवा संघ अध्यक्ष विक्रम शेखावत, विजय चौमाल, हिन्दू नेता उपदेश राणा, नीलेश देसाई, माला राम खोजा, घनश्याम सेवग, नरेन्द्र एवं प्रवीण पटेल सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
आयोजन समिति के अध्यक्ष सतपाल भाई डूडी ने अतिथियों का स्वागत किया, जबकि सचिव नरेश भादु ने रक्तदाताओं का सम्मान किया। पूर्व अध्यक्ष महावीर पुनिया और गौ सेवक अशोक सारस्वत ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी मेहमानों के प्रति आभार व्यक्त किया।




