सिवाना सेवा समिति द्वारा बचु नी बेनपणी सिनेमा के शो का आयोजन

अहमदाबाद।नगर के सिवाना सेवा समिति द्वारा गुजराती सिनेमा बचु नी बेनपणी का आयोजन मोटेरा स्थित पीवीआर सिनेमा हॉल में रखा गया जिसमे सदस्यों ने उत्सुकता से भाग मिलता ।
संस्था के उपाध्यक्ष मुकेश आर. चौपड़ा ने बताया कि समाज के करीबन 475 सदस्यों ने एक साथ सिनेमा को निहारा । मूवी शो के पहले सभी सदस्यों ने आपस में मिलकर प्रेम अपनत्व का आदान प्रदान किया ।
‘बचु नी बेनपणी’ सिनेमा में हंसी और भावनाओं का सुंदर संगम है, जो दर्शकों को एक गहरा संदेश देती है। फिल्म सिखाती है कि समय और रिश्तों की कद्र करना जीवन की सबसे बड़ी पूँजी है। कहानी के हास्यप्रद उतार-चढ़ाव के बीच यह स्पष्ट होता है कि हमें हर पल को जीना चाहिए, ज़रूरत से ज़्यादा गंभीरता छोड़कर जीवन का आनंद लेना चाहिए। साथ ही यह भी संदेश है कि सादा जीवन, समझदारी से बचत और अनावश्यक दिखावे से दूरी ही कठिन समय में सहारा बनते हैं।
कार्यक्रम दरम्यान संस्था के संस्थापक अध्यक्ष महावीर चौधरी , पूर्व अध्यक्ष रमेशचंद्र बागरेचा , दिनेश श्रीश्रीमाल , वर्तमान उपाध्यक्ष मनीष मेहता , मुकेश चौपड़ा, रणजीत कानुंगा,
सचिव कीर्ति बागरेचा कार्यक्रम कन्वीनर हेमन्त तातेड़, रवि मेहता , पंकज बालड़, रविन्द्र ढेलडिया आदि उपस्थित थे ।




