गुजरातसामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
जुट बैग पेंटिंग एवं क्रिएटिव पैलेट का हुआ आयोजन

सूरत।अग्रवाल प्रगति ट्रस्ट द्वारा आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव में शनिवार को ट्रस्ट की महिला शाखा द्वारा जुट बैग पेंटिंग एवं आर्ट और क्राफ्ट का क्रिएटिव पैलेट प्रतियोगिता का आयोजन डुमस स्थित अग्र-एक्जोटिका के इंपीरियल हॉल में किया गया। दोपहर दो बजे से आयोजित कार्यक्रम में प्रतियोगियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए एक से बढ़कर एक आर्ट की प्रस्तुति दी। विजेताओं को ट्रस्ट द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर महिला शाखा की अध्यक्षा मनीषा कजारिया, सचिव किरण चौकड़िका, कोषाध्यक्ष इन्द्रा अग्रवाल सहित अनेकों सदस्या उपस्थित रहीं।





