
सूरत। द सदर्न गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (SGCCI) ने दक्षिण गुजरात के उद्योग जगत और नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अहम पहल के तहत ‘SGCCI जॉब पोर्टल’ लॉन्च किया है। यह डिजिटल प्लेटफॉर्म खासतौर पर नोकरी खोजने वालों और कर्मचारियों की तलाश कर रही कंपनियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए तैयार किया गया है।
चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निखिल मद्रासी ने बताया कि चैंबर की यह नई पहल उद्योगों को योग्य प्रतिभा उपलब्ध कराने और युवाओं को उनकी कुशलता के अनुसार उचित रोज़गार दिलाने में सहायक होगी। अब तक इस पोर्टल पर 680 उम्मीदवार और 290 रिक्रूटर्स रजिस्टर्ड हो चुके हैं। इस पोर्टल से उद्योगपतियों, व्यापारियों और चैंबर के सदस्यों को मैनपावर की कमी दूर करने में मदद मिलेगी।
जॉब पोर्टल पर मार्गदर्शन के लिए विस्तृत यूट्यूब वीडियो उपलब्ध है। रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवारों के इंटरव्यू आसानी से शेड्यूल किए जा सकेंगे। वहीं, नौकरी चाहने वालों के लिए भी उपलब्ध वैकेंसी की जानकारी सीधे पोर्टल पर मिल सकेगी।
चैंबर के ग्रुप चेयरमैन और SGCCI जॉब पोर्टल इंचार्ज दीपक कुमार शेखवाला ने बताया कि इस पोर्टल की मदद से उम्मीदवार अपनी स्किल और अनुभव के आधार पर प्रोफाइल बना सकेंगे और मनपसंद नौकरी ढूंढ पाएंगे। रोज़ाना नई नौकरियों के अपडेट पाने के लिए नोटिफिकेशन सिस्टम भी उपलब्ध है। विभिन्न क्षेत्र और श्रेणियों के अनुसार नौकरी की सूची भी पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी, जिससे युवाओं को उपयुक्त अवसर ढूंढना आसान हो जाएगा।
उद्योग जगत और कंपनियों के लिए भी यह पोर्टल बेहद उपयोगी रहेगा। रेज़्यूमे सर्च सिस्टम की मदद से उपयुक्त उम्मीदवारों को खोजना आसान होगा और एंड-टू-एंड भर्ती समाधान भी उपलब्ध रहेगा। इससे नौकरी की घोषणा से लेकर नियुक्ति की पूरी प्रक्रिया सरल हो जाएगी।




