एकल श्रीहरि चेस टूर्नामेंट का हुआ भव्य आयोजन

सूरत,एकल श्रीहरि वनवासी विकास ट्रस्ट की युवा शाखा द्वारा चेस टूर्नामेंट का आयोजन रविवार को डुमस स्थित अग्र-एक्जोटिका के इंपीरियल हॉल में किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ सूरत पुलिस कमिश्नर अनुपम गहलोत द्वारा किया गया।

टूर्नामेंट में सूरत, वापी, वलसाड, अहमदाबाद एवं आस-पास के क्षेत्रों से कुल 407 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें से 379 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता को चार श्रेणियों अंडर -8, अंडर -11, अंडर -14 एवं ओपन कैटेगरी में किया गया था। टूर्नामेंट में सभी श्रेणियों में विजेताओं को ट्राफी के साथ नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। आयोजन में प्रतियोगियों के अलावा सभी के परिवारजन उपस्थित रहें। सभी के लिए ट्रस्ट द्वारा जलपान की व्यवस्था की गई थी।

इस अवसर पर एकल श्रीहरि चैप्टर के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए महेश मित्तल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रतन लाल दारुका, सूरत चैप्टर अध्यक्ष रमेश अग्रवाल, एफटीएस अध्यक्ष श्रीनारायण पेड़ीवाल, युवा विंग मेंटर अंकुर बिजाका, अध्यक्ष सुमित मित्तल, मंत्री रचना अग्रवाल महिला समिति की संस्थापक संरक्षक मंजू मित्तल, अध्यक्ष कुसुम सराफ, कोषाध्यक्ष सुषमा सिंघानिया सहित अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।




