गुजरातसामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
हेल्थी लाइफ स्टाइल सेमिनार “हेड टू टो” का हुआ आयोजन

सूरत।पारले पोइंट स्थित श्री विद्यासुधा दिगम्बर जैन भवन के हॉल में सांची हेल्थ केयर फाउंडेशन के तरफ से प्रयूषण पर्व के अवसर पर हेल्थी लाइफ स्टाइल सेमिनार “हेड टू टो” का आयोजन शुक्रवार को किया गया। सेमिनार में लाइफ स्टाइल एक्सपर्ट डॉक्टर मुकेश पाराशर ने अपने अनूठे अंदाज में कविताओं और गानों के साथ स्वस्थ दिनचर्या के टिप्स बतायें। उन्होंने सेमिनार में प्रतिदिन के ख़ान-पान आदि पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में फाउंडेशन की प्रमुख पूनम पाराशर के द्वारा कैंसर जागरूकता के लिए पुस्तक “स्पार्क ऑफ लाइफ” का निशुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन रमेश गंगवाल ने किया।




