सूरत महिला मंडल द्वारा आयंबिल अनुष्ठान का आयोजन
225 भाई-बहनों ने किया तप, साध्वी मंगल प्रज्ञा का सान्निध्य प्राप्त

सूरत। सूरत महिला मंडल के तत्वावधान में प्रो. डॉ. साध्वी मंगल प्रज्ञा ठाणा-6 के पावन सान्निध्य में तेरापंथ भवन, सिटी लाइट में आयंबिल अनुष्ठान का आयोजन किया गया। साध्वी मंगल प्रज्ञा ने मंत्र अनुष्ठान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मंडल की अध्यक्षा प्रतीक्षा बोथरा ने सभी का स्वागत-अभिनंदन किया। साध्वीश्री की प्रेरणा से लगभग 225 भाई-बहनों ने आयंबिल तप का लाभ लिया।इस अवसर पर पूर्व महामंत्री मधु देरासरिया, अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की कार्यसमिति सदस्य राखी बैद एवं पूर्णिमा गादिया की गरिमामयी उपस्थिति रही। समाज के पूर्वाध्यक्ष, परामर्शक, पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे
अनुष्ठान के सफल संचालन में संयोजिका रीटा परमार, ज्योति पटावरी, सह-संयोजिका बेला भंसाली, सुषमा हीरावत, कुसुम बैद और पिंकी संकलेचा का विशेष श्रम एवं सहयोग रहा