सीरवी समाज सूरत भवन में जन्माष्टमी भजन संध्या व 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

सूरत। सीरवी समाज सूरत भवन में कृष्ण जन्माष्टमी और 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। समाज भवन में भगवान कृष्ण की मनमोहक झांकी सजाई गई, विशेष पूजा-अर्चना हुई और भजन संध्या का आयोजन किया गया। गायक कलाकारों ने कृष्ण कन्हैया के भजनों की प्रस्तुति दी, जिससे उपस्थित श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। देर रात भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर महाआरती एवं दही-हंडी का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु और युवा सहभागी बने।
इस अवसर पर समाज के सचिव भंवरलाल भायल ने कहा कि कृष्ण के जीवन से हमें हर अवस्था में आदर्श व्यवहार करने की प्रेरणा मिलती है। उपाध्यक्ष प्रभुराम वर्फा ने कृष्ण जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस पर समाज भवन में पधारे गणमान्य व्यक्तियों व श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया=
इसी कड़ी में समाज भवन में 79वां स्वतंत्रता दिवस भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उपाध्यक्ष प्रभुराम वर्फा ने मां आईजी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर झंडारोहण किया और भारत माता के जयकारे लगाए गए। इस अवसर पर सचिव ने सभी को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आज संपूर्ण विश्व भारत की ओर आशा की दृष्टि से देख रहा है और भारत को विश्वगुरु बनने से कोई रोक नहीं सकता। कोषाध्यक्ष हेमराज मुलेवा ने वीर सैनिकों को नमन करते हुए अपने विचार व्यक्त किए।
इन कार्यक्रमों में समाज के कार्यकारिणी सदस्य, महिला मंडल, युवा मंडल तथा बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी पेमाराम सोयल ने बताया कि समाज भवन में प्रतिवर्ष जन्माष्टमी व स्वतंत्रता दिवस उत्साहपूर्वक मनाए जाते हैं।