सामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
स्वतंत्रता दिवस पर एलआईसी एजेंट अमित मुंदड़ा पदक और ट्रॉफी से सम्मानित

सूरत। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चार श्रेणियों में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रतिभागियों को आठ पॉलिसी, तीन यूलिप और पाँच लाख रुपये का प्रीमियम पूरा करना था।
इस प्रतियोगिता की सभी शर्तें सफलतापूर्वक पूरी करने पर एलआईसी एजेंट अमित मुंदड़ा को स्वतंत्रता दिवस पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ डीएम श्री प्रसाद, एमएम श्री वैद्य, सीएम श्रीमती मनीषा पेडनेकर और एलआईसी सहयोगी श्री दीपक शाह ने संयुक्त रूप से उन्हें पदक और ट्रॉफी भेंट की।सम्मान पाकर अमित मुंद्रा का हृदय गदगद हो उठा और उन्होंने इसे अपने परिश्रम तथा ग्राहकों के विश्वास का परिणाम बताया।