गुजरातसामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी

भारत चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना: छोटे व्यापारियों के लिए नया सवेरा – खंडेलवाल

नई दिल्ली। भारत के विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि यह उपलब्धि देश के छोटे व्यापारियों, एमएसएमई और स्टार्टअप्स के लिए सुनहरा अवसर है। यह भारत की आर्थिक शक्ति और व्यापारिक संरचना में सकारात्मक बदलाव का संकेत है।
खंडेलवाल ने कहा कि घरेलू खपत में वृद्धि, वैश्विक व्यापारिक रिश्तों में सुधार और डिजिटल बदलाव के चलते छोटे व्यापारी अब व्यापक बाजार तक पहुँच सकते हैं। सरकार की पीएलआई योजनाएं, एमएसएमई क्रेडिट योजनाएं, जीएसटी सुधार और व्यापार में सहजता छोटे व्यवसायों को सशक्त बना रही हैं।


तेजी से बढ़ता डिजिटल और ई-कॉमर्स तंत्र, इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेडेशन और ‘मेक इन इंडिया’ जैसी योजनाएं छोटे व्यापारियों के लिए नए अवसर खोल रही हैं। बैंकों, फिनटेक और एनबीएफसी द्वारा फाइनेंस तक आसान पहुँच भी उन्हें आगे बढ़ने में मदद कर रही है।
उन्होंने कहा कि रिटेल, मैन्युफैक्चरिंग, टेक्नोलॉजी, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, हस्तशिल्प और वस्त्र जैसे क्षेत्रों में नए अवसर सामने आ रहे हैं।
कैट गुजरात चेयरमैन प्रमोद भगत ने कहा कि “भारत का चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना केवल एक उपलब्धि नहीं, बल्कि छोटे व्यापारियों के लिए संभावनाओं का नया द्वार है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button