डुंभाल के कपड़ा दलाल आलोक अग्रवाल हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार
फांसी की मांग को लेकर लोगों का आक्रोश अशफाक और अबरार फरार, दीपक और भगवान स्वाई गिरफ्तार, हत्या से पहले हुआ था विवाद

सूरत।लिम्बायत क्षेत्र के डुंभाल फायर स्टेशन के पास वाटिका टाउनशिप के बाहर शुक्रवार देर रात कपड़ा दलाल आलोक झिंदाराम अग्रवाल की चाकू मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 12 घंटे में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
मामले में पकड़े गए आरोपियों की पहचान दीपक सरजूप्रसाद सिंह और भगवान स्वाई के रूप में हुई है, जो दोनों गणेशनगर,भेस्तान के निवासी हैं। वहीं अशफाक और अबरार नामक दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस की टीमें सक्रिय हैं।
जानकारी के अनुसार, मृतक आलोक अग्रवाल और फरार आरोपी अशफाक के बीच कुछ दिन पहले विवाद हुआ था। इस विवाद में आलोक ने अशफाक को थप्पड़ मार दिए थे, जिससे आहत होकर अशफाक ने अपने साथियों अबरार, दीपक और भगवान के साथ मिलकर आलोक अग्रवाल की हत्या की योजना बनाई और शुक्रवार रात उसे चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
शनिवार को जब लिम्बायत पुलिस गिरफ्तार दो आरोपियों को घटनास्थल पर पंचनामा के लिए लेकर गई, तो बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और राजस्थानी समाज के व्यापारी एकत्र हो गए। गुस्साए लोगों ने “हत्यारों को फांसी दो” के नारे लगाए और भीड़ ने आरोपियों पर हमला करने की भी कोशिश की, जिसे पुलिस ने बल प्रयोग कर विफल किया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए भाजपा के पार्षद दिनेश राजपुरोहित,विजय चौमाल आदि भी मौके पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से हत्यारों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि आलोक अग्रवाल की हत्या ने पूरे समाज को हिला दिया है और इस जघन्य अपराध में शामिल आरोपियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई इस प्रकार की हरकत करने का साहस न करे।
फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है और पूरे मामले की जांच गहनता से की जा रही है।