गुजरातसामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
श्री श्याम प्रचार मंडल द्वारा भंडारा आयोजन
300 जरूरतमंदों को कराया गया भोजन, सेवा भाव में जुटे सदस्य

सूरत, पांडेसरा।श्री श्याम प्रचार मंडल द्वारा रविवार, दिनांक 27 जुलाई 2025 को गिरजाशंकर महादेव मंदिर, GIDC पांडेसरा में प्रातः 8 बजे से भंडारे का आयोजन किया गया।
यह भंडारा कपिल गर्ग,राकेश गुप्ता,अरुण अग्रवाल (फ्रेंड्स ग्रुप सेंटोसा) के सौजन्य से आयोजित हुआ, जिसमें 300 गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन कराया गया।
इस अवसर पर मंडल के मंत्री राकेश बजावावाला के साथ हेमन्त गर्ग, राजेश जैन, राकेश अग्रवाल (जापान मार्केट), दिलीप चिड़ावा, गोपाल शाह, कपिल गर्ग, गिरिजाशंकर बजाज, आशीष बजाज सहित कई सदस्य सेवा में सक्रिय रहे।
मंत्री राकेश बजावावाला ने जानकारी दी कि मंडल की ओर से प्रत्येक माह अमावस्या, पूर्णिमा, जन्मदिन, सालगिरह या परिजनों की पुण्यतिथि जैसे अवसरों पर गरीबों को भोजन कराने का सेवाकार्य नियमित रूप से किया जाता है।