विप्र फाउंडेशन जोन-15 महिला शाखा द्वारा “मेघ मल्हार” कार्यक्रम आयोजित
गीता मंगला चरण पर जीवन मूल्यों की प्रेरक प्रस्तुति, महिला सदस्यों का सक्रिय सहभाग

सूरत। विप्र फाउंडेशन जोन-15 महिला शाखा द्वारा सूरत स्थित विप्र गौरव भवन में प्रेरणादायी “मेघ मल्हार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारतीय संस्कृति, जीवन मूल्यों और नारी सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करना रहा।
कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुति गीता जी मंगला चरण रही, जिसमें श्रीमती जयश्री भराडिया, श्रीमती अर्चना मुरारका और श्रीमती मंजू शर्मा ने गीता श्लोकों के माध्यम से जीवन के मूल्यों पर प्रभावशाली और प्रेरक वार्ता दी। इस संवाद में आत्मिक जागरूकता और बच्चों में संस्कार विकास को केंद्र में रखा गया।
इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन की संरक्षक श्रीमती रीमा दाधीच, राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती कामना खंडेलवाल, प्रदेश महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमती बबीता व्यास, सूरत जिला अध्यक्ष श्रीमती शोभा रुथला, कोषाध्यक्ष श्रीमती सरला रतावा, उपाध्यक्ष श्रीमती कुसुम जी एवं श्रीमती सुशीला सेवक, महामंत्री श्रीमती कांता पारीक, सांस्कृतिक मंत्री श्रीमती अर्चना माटोलिया, मीडिया प्रभारी श्रीमती मैना पीपलवा, श्रीमती ममता बोचीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सदस्य श्रीमती ममता चोटिया सहित अनेक कार्यकारी सदस्य उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा, संस्कृति और सामूहिक सहभागिता का प्रदर्शन किया। उपस्थित महिलाओं ने अपने बच्चों को श्रीमद्भगवद्गीता के पाँच श्लोक सिखाने और बिल्वपत्र का पौधा लगाने का संकल्प भी लिया, जो आध्यात्मिकता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल रही।
अंत में विप्र फाउंडेशन महिला शाखा जोन-15 की ओर से सभी सहभागी अतिथियों एवं सदस्यों का हार्दिक आभार प्रकट किया गया