गुजरातसामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
छात्र प्रतिनिधि पदभार ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन

आसूरत।महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल स्कूल में छात्र प्रतिनिधि पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन शनिवार को किया गया। अग्रवाल एजुकेशन फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक टिबड़ेवाल ने बताया की इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री सी.आर. जादव (पुलिस निरीक्षक, ओलपाड, सूरत) ने अपनी प्रेरणादायी उपस्थिति से छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
स्कूल के ट्रस्टी द्वारा सभी नव-निर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों को बैज देकर पदभार सौंपा गया एवं प्रिंसिपल एकता मित्तल ने सभी नव-निर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों को उनके कर्तव्य की निष्ठापूर्वक निर्वहन करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर फाउंडेशन के उपाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, सचिव अजय अग्रवाल सहित अनेकों सदस्य उपस्थित रहे।