गुजरातसामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी

अठवा-उधना जोन 3 में आयोजित आचार्य सभा सम्पन्न

शिक्षण समिति अध्यक्ष एवं सदस्यों ने किया मार्गदर्शन

सूरत। दिनांक 19 जुलाई : अठवा-उधना जोन 3 के अंतर्गत शाला क्रमांक 157 बमरौली में यू.आर.सी.-03 की शालाओं के आचार्यों की सभा आज सफलतापूर्वक आयोजित की गई। सुबह 10:30 बजे प्रारंभ इस बैठक में कुल 94 आचार्यगण, जोन के 11 सी.आर.सी. समन्वयक, यू.आर.सी.समन्वयक तथा निरीक्षकगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना से हुई। इस अवसर पर नगर प्राथमिक शिक्षा समिति, सूरत के अध्यक्ष श्री राजेंद्रभाई कपाड़िया तथा हाल ही में समिति के सदस्य के रूप में नियुक्त श्री शैलेशभाई शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभा में शैलेशभाई शुक्ला का स्वागत एवं सम्मान किया गया।

अपने संबोधन में अध्यक्ष एवं सदस्य महोदय ने आचार्यगण को शैक्षिक व प्रशासनिक कार्यों में आने वाली समस्याओं के समाधान हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। निरीक्षक श्री हसनशाह फकीर ने शैक्षणिक प्रगति के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मार्गदर्शन दिया। निरीक्षिका श्रीमती कीर्तिबेन बोर्से द्वारा प्रशासनिक कार्यों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गईं। यू.आर.सी. समन्वयक श्री राकेशकुमार ए. पाठक ने समग्र शिक्षा के तहत मिलने वाली ग्रांट एवं ऑनलाइन डेटा प्रबंधन पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया।

सभा में सी.आर.सी. समन्वयक क्रमांक 27 श्री समीरभाई एवं क्रमांक 31 श्री अंकलेशभाई ने भी आवश्यक मुद्दों पर चर्चा की। शाला क्रमांक 157 के आचार्यश्री एवं स्टाफ द्वारा कार्यक्रम की सुंदर व्यवस्था की गई।

यू.आर.सी. समन्वयक श्री राकेशकुमार पाठक ने सभी उपस्थितजन का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की सफल समापन की घोषणा की। अंत में अल्पाहार के पश्चात सभी आचार्यगण अपने-अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button