काव्यमय सिंजारे का हुआ भव्य आयोजन

सूरत। महिला काव्य मंच ‘मन से मंच तक’ की मासिक गोष्ठी का आयोजन शकुन डागा के निवास पर हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। गोष्ठी का शुभारंभ मां वीणा पारिणी की सामूहिक वंदना से किया गया। स्वागत गीत की मधुर प्रस्तुति शकुन डागा ने दी, जिसने सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
गोष्ठी में उपस्थित कवयित्रियों ने अपनी विविध भावनाओं से समृद्ध रचनाओं की प्रस्तुति दी। रेणुका जी ने अपने जीवन के अनुभवों को काव्य में पिरोते हुए पठित किया, वहीं कुलदीप चावला ने प्रगाढ़ प्रेम भावनाओं से ओतप्रोत रचना प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।
सुमन लता शर्मा ने सावन के गीतों के माध्यम से जीवन की विभिन्न अवस्थाओं का सुंदर चित्रण किया। वीना बंसल ने कश्मीर प्रवास के दौरान संजोए अनुभवों को कविता के रूप में जीवंत किया।
मंजू मित्तल ने जीवन के दर्द और परमपिता परमेश्वर पर विश्वास को अपनी कविताओं के माध्यम से प्रभावशाली रूप में अभिव्यक्त किया। प्रतिभा बोथरा ने अपनी चंद पंक्तियों में महिला काव्य मंच के महत्व को सुंदर शब्दों में गढ़ा।
रंजन बोकड़िया ने अपनी रचना में समय का अद्भुत साक्षात्कार करवाया, जबकि मंच की सचिव बिंदु शर्मा ने समय के उतार-चढ़ाव को अपनी लेखनी में संवेदनशीलता के साथ पिरोया।
सुमन शाह के मुक्तकों ने गोष्ठी में विशेष समा बांध दिया। उन्होंने राधा, मीरा और कृष्ण के प्रेम को नए आयामों में प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया।