गुजरातसूरत सिटी

स्मार्ट पुलिसिंग पर चर्चा : ट्रैफिक व शहर की सुरक्षा मुद्दों पर उद्योगजगत ने पुलिस कमिश्नर को सौंपे सुझाव

सूरत। द साउदर्न गुजरात चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा सोमवार शाम “स्मार्ट पुलिसिंग फॉर ए सेफ एंड रेजिलिएंट सूरत – सिटिजन पार्टनरशिप @2047” विषय पर विशेष चर्चा सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम में सूरत पुलिस कमिश्नर श्री अनुपम सिंह गहलोत विशेष रूप से उपस्थित रहे।

चेम्बर अध्यक्ष श्री निखिल मद्रासी ने स्वागत भाषण में कहा कि तेजी से विकसित हो रहे सूरत शहर में अपराध नियंत्रण एवं यातायात प्रबंधन के लिए स्मार्ट पुलिसिंग व आधुनिक टेक्नोलॉजी की अहम जरूरत है। चेम्बर शहर के समग्र विकास में पुलिस प्रशासन के साथ हरसंभव सहयोग करता रहेगा।

इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर श्री गहलोत ने कहा कि इंडियन पुलिस एक्ट 1861 से लेकर वर्तमान तक पुलिस व्यवस्था में कई बदलाव आए हैं। आज पुलिसिंग का फोकस ‘स्मार्ट’ सिद्धांत पर है — अपराधियों के प्रति सख्त और नागरिकों के प्रति संवेदनशील। उन्होंने बताया कि सूरत पुलिस डिजिटल सर्विलांस, फोरेंसिक टेक्नोलॉजी, इमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम जैसी आधुनिक व्यवस्थाओं के माध्यम से शहर में कानून व्यवस्था बेहतर बना रही है।

उन्होंने बताया कि सूरत में वर्तमान में 25 लोकेशन पर एआई बेस्ड कैमरे सक्रिय हैं, जिनके जरिये ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर ऑटोमैटिक चालान जारी हो रहे हैं। पिछले वर्ष जहां 9 लाख चालान बने थे वहीं इस वर्ष छह महीने में ही 9 लाख से अधिक चालान जारी हो चुके हैं। सूरत स्पाई आई प्रोजेक्ट के तहत क्राइम ब्रांच के पास 7000 से अधिक कैमरे हैं, जिनकी मदद से अपराधों का शीघ्रता से पता लगाया जाता है।

चर्चा सभा के दौरान व्यापारियों, उद्योगपतियों व नागरिकों ने पुलिस कमिश्नर के समक्ष प्रमुख समस्याएं रखीं जिनमें — रात्रि समय ट्रैफिक सिग्नल का अधिक समय, गलियों में गलत दिशा में वाहनों का प्रवेश, स्कूलों के आसपास गुटखा-सिगरेट बिक्री, लड़कियों के स्कूलों के बाहर उपद्रवी तत्वों की गतिविधि, रिंग रोड क्षेत्र में ट्रैफिक क्रेनों से व्यापारियों को हो रही दिक्कतें, पार्किंग व्यवस्था की कमी आदि शामिल रहे।

इसके अलावा व्यापारियों ने मार्केट में माल उठाव की परेशानी, उधना रेलवे स्टेशन पर रिक्शा चालकों की मनमानी, स्कूल वैन में छात्रों की अधिक संख्या, शाम के समय बाजार क्षेत्रों में अतिक्रमण और कई इलाकों में जाम की समस्या जैसे मुद्दों पर ध्यान दिलाया।

पुलिस कमिश्नर श्री गहलोत ने सभी मुद्दों पर विस्तृत जानकारी दी और समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। चेम्बर उपाध्यक्ष अशोक जीरावाला ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन चेम्बर के ग्रुप चेयरमैन मृणाल शुक्ल ने किया। कार्यक्रम में ट्रैफिक एज्युकेशन एंड अवेयरनेस कमेटी चेयरपर्सन कामिनी डुमस्वाला समेत बड़ी संख्या में व्यापारी, उद्योगपति व नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button