गुजरातसामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
सूरत में श्रावण गोठ-6 का भव्य आयोजन, चाबा गांव के प्रवासी परिवारों ने मनाया आत्मीय मिलन

सूरत। हर वर्ष की परंपरा के अनुसार राजस्थान के शेरगढ़ तहसील के चाबा गांव के सूरत प्रवासियों द्वारा श्रावण गोठ-6 का आयोजन सूरत से 40 किलोमीटर दूर द ग्रीन पैराडाइज, उमराठ में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में सूरत में बसे चाबा गांव के प्रवासी परिवारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
आयोजन की शुरुआत में पंडित सत्यनारायण पालीवाल के द्वारा भगवान शिव का अभिषेक किया। श्रावण मास के इस अवसर पर सभी परिवारों ने आपसी आत्मीयता के साथ दिनभर हंसी-खुशी, मनोरंजन और सांस्कृतिक मेल-मिलाप का आनंद उठाया।
दिनभर विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रमों के साथ नाश्ता और भोजन की भी विशेष व्यवस्था रही। आयोजकों ने बताया कि वर्ष में एक बार ऐसे आयोजन से प्रवासी परिवारों के बीच प्रेम, सौहार्द और आपसी स्नेह और अधिक प्रगाढ़ होता है।