लघु उद्योग भारती भी विचार परिवार का संगठन है-विक्रमसिंह शेखावत
लघु उद्योग भारती की मासिक बैठक सम्पन्न,पंच उद्देश्यों की पूर्ति का आह्वान

सूरत। लघु उद्योग भारती सूरत ज़िला टीम एवं ज़िले की नवगठित इकाइयों की मासिक बैठक रविवार को पर्वत पाटिया स्थित डॉ. नरेंद्र पंचासरा भवन में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सूरत ज़िला अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत ने की।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि संघ अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है और लघु उद्योग भारती भी विचार परिवार का संगठन है। ऐसे में सभी सदस्यों को केवल उद्योग हित तक सीमित न रहकर देशहित में भी सक्रिय भूमिका निभानी होगी। उन्होंने संगठन के पाँच मुख्य उद्देश्यों – सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, नागरिक कर्तव्य, पर्यावरण संरक्षण और स्वदेशी संकल्प – की पूर्ति हेतु शताब्दी वर्ष में विशेष प्रयास करने का आह्वान किया।
बैठक में लघु उद्योग भारती द्वारा उद्योग जगत के लिए किए जा रहे कार्यों, संघ के उद्देश्यों तथा नए सदस्य जोड़ने संबंधी रणनीतियों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। सभी इकाई पदाधिकारियों ने आगामी योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रिय सहभागिता का आश्वासन दिया।