
सूरत। खटोदरा जीआईडीसी क्षेत्र में कपड़ा निर्माण का व्यवसाय करने वाले एक उद्यमी के साथ वहां कार्यरत अकाउंटेंट ने धोखाधड़ी करते हुए 8.39 लाख रुपये की ठगी कर ली। अकाउंटेंट ने कारखाने में कार्यरत न होने वाले एक व्यक्ति के बैंक खाते में यह राशि स्थानांतरित कर दी। इस मामले में खटोदरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्राण सिल्वर पैलेस निवासी दर्शन तुलसीभाई रजोडिया (उम्र 35) खटोदरा जीआईडीसी क्षेत्र में कपड़ा मैन्युफैक्चरिंग का कारोबार करते हैं। उनके कारखाने में अकाउंटेंट के रूप में कार्यरत रोहित परिहार (निवासी-गुरुनगर सोसायटी, भैयानगर के पास,पूणा) ने सितंबर 2024 से अप्रैल 2025 के बीच मजदूरों के वेतन और अन्य लेन-देन से संबंधित डाटा में गड़बड़ी की।
आरोप है कि रोहित परिहार ने मजदूरों को दिए गए कोड और नामों में हेरफेर कर एक ऐसे व्यक्ति के बैंक खाते में कुल 8.39 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए, जो वास्तव में कारखाने में कार्यरत ही नहीं था। इस प्रकार उसने मालिक की जानकारी के बिना आर्थिक लाभ उठाकर विश्वासघात किया।
जब दर्शन रजोडिया को इस गड़बड़ी की जानकारी मिली तो उन्होंने तत्काल खटोदरा पुलिस थाने में आरोपी रोहित परिहार के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।