तेरापंथ युवक परिषद, श्रीडूंगरगढ़ द्वारा मंत्र दीक्षा व शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

श्रीडूंगरगढ़। मालू भवन में तेरापंथ युवक परिषद, श्रीडूंगरगढ़ द्वारा आयोजित मंत्र दीक्षा कार्यशाला एवं शपथ ग्रहण समारोह साध्वी संगीतश्रीजी और डॉ. परमप्रभाजी के सान्निध्य में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत नवकार मंत्र और मंगलाचरण से हुई। ज्ञानशाला के बच्चों को मंत्र दीक्षा दी गई और तेयुप के नव निर्वाचित पदाधिकारियों व कार्यसमिति सदस्यों ने सेवा, संस्कार और संगठन को सुदृढ़ बनाने का संकल्प लेते हुए शपथ ग्रहण की। शपथ विधि प्रदीप जी पुगलिया, प्रमोद जी बोथरा और चमन श्रीमाल द्वारा जैन संस्कार विधि से सम्पन्न करवाई गई।
मुख्य वक्ताओं ने युवाओं को तेरापंथ धर्मसंघ की मर्यादाओं, नशामुक्त जीवन और सेवाभाव का महत्व समझाया। समारोह की अध्यक्षता बछराज जी दुगड़ (उपकुलपति, जैन विश्व भारती, लाडनूं) ने की। मुख्य अतिथि विधायक ताराचंद जी सारस्वत व विशिष्ट अतिथियों में अंजू देवी पारख, डॉ. के.एल. कपिल, नंदिनी बिहानी, हेमनाथ जी जाखड़, श्याम जी महर्षि सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
तेयुप अध्यक्ष विक्रम जी मालू ने संगठन की गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं, अभिभावकों व समाजजनों ने भाग लिया। मंच संचालन सुमित जी बरडिया ने किया और आभार मंत्री पीयूष जी बोथरा ने जताया।