श्री खेतेश्वर सेवा दल सूरत द्वारा असहायों को प्रेमपूर्वक भोजन प्रसादी

सूरत। श्री खेतेश्वर सेवा दल सूरत ने रविवार, 13 जुलाई 2025 को अपनी आठवीं भगवत सेवा के अंतर्गत अमरोली-सायन रोड स्थित स्व. कंचन मां आश्रम (मानव सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट) में रह रहे असहाय एवं निराधार व्यक्तियों को ससम्मान भोजन प्रसादी करवाकर मानवीय सेवा का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया।
सेवा दल के सदस्यों ने इस अवसर पर न केवल अपने हाथों से प्रेमपूर्वक भोजन परोसा, बल्कि आश्रमवासियों के साथ समय भी बिताया। दल के सदस्यों ने इस सेवा को सौभाग्य और पुण्य का कार्य मानते हुए कहा कि इस प्रकार की सेवाएं समाज में करुणा, एकता और भाईचारे की भावना को सुदृढ़ करती हैं।
श्री खेतेश्वर सेवा दल द्वारा प्रत्येक रविवार को विभिन्न स्थलों जैसे गौशाला, वृद्धाश्रम, अनाथ आश्रम और अन्य जरूरतमंदों के बीच नियमित रूप से सेवा कार्य किया जाता है। संस्था के सदस्यों ने सभी समाजजनों से इस मानवीय सेवा में सहभागी बनने की अपील की, ताकि अधिकाधिक जरूरतमंदों तक सहायता पहुँचाई जा सके और समाज में सेवा का व्यापक संकल्प फले-फूले।