गुजरातसामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
कर्मचारियों के लिए मोटिवेशनल सेमिनार की किया आयोजन

सूरत।लक्ष्मीपति ग्रुप द्वारा अपने सभी यूनिट्स के कर्मचारियों के लिए मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन शुक्रवार को साढ़े सात बजे से सरसाना स्थित प्लेटिनम हॉल में किया गया।
ग्रुप के डायरेक्टर संजय सरावगी ने बताया कि सेमिनार में विश्व प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा ने व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा की कर्मचारियों को अपनी कार्यखुशलता का पूरा उपयोग करना चाहिए। हम सब मिलकर अगर एक दिशा में मेहनत करें, तो कोई भी लक्ष्य दूर नहीं। सफलता हमारी टीमवर्क और सकारात्मक सोच पर निर्भर करती है। सेमिनार में लक्ष्मीपति ग्रुप के डायरेक्टर गोविंद प्रसाद सरावगी, संजय सरावगी, मनोज सरावगी, राकेश सरावगी उपस्थित रहें। लक्ष्मीपति ग्रुप द्वारा समय समय पर अपने सभी कर्मचारियों के लिए अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।