तेरापंथ युवक परिषद पर्वत पाटिया द्वारा रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 का बैनर अनावरण
मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव (MBDD) के अंतर्गत सेवा संकल्प

सूरत। तेरापंथ युवक परिषद पर्वत पाटिया द्वारा मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव (MBDD) के तहत आयोजित रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 के शुभारंभ अवसर पर बैनर अनावरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सूरत नगर निगम के महापौर दक्षेशभाई मवानी ने बैनर का अनावरण किया। उनके साथ अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद (अभातेयुप) से एम.बी.डी.डी. के राष्ट्रीय सहप्रभारी सौरभ पटावरी, दक्षिण गुजरात के कोर्डिनेटर अभिनन्दन गादिया, शैलेश बाफना एवं तेयुप पर्वत पाटिया अध्यक्ष अमित बुच्चा, उपाध्यक्ष भरत जैन, मंत्री अशोक कोचर, सह मंत्री दीपक बैद विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सभा के संगठन मंत्री पवन बुच्चा, एम.बी.डी.डी. संयोजक प्रदीप पुगलिया तथा नेत्रदान संयोजक विनय जैन की भी सक्रिय सहभागिता रही।
यह आयोजन समाज में रक्तदान और नेत्रदान जैसे सेवा कार्यों के प्रति जनजागृति लाने का एक प्रेरक प्रयास है। परिषद द्वारा आगामी समय में व्यापक रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे।